फिरे फकीरा Phire faqeera Lyrics in Hindi Pagglait Arijit Singh x Raja Kumari x Amrita Singh is new Hindi Drama Film Song, Neelesh Misra has written the song Phire faqeera Lyrics and has music by Arijit Singh. Check Hindi Drama Film song lyrics in Hindi here with video.
फिरे फकीरा Phire faqeera lyrics Hindi Drama Film Song Credits:
Movie/Album : | Pagglait |
Singer : | Arijit Singh , Raja Kumari , Amrita Singh |
Music : | Arijit Singh |
Lyrics : | Neelesh Misra |
फिरे फकीरा Phire faqeera lyrics Official Video Song
फिरे फकीरा Phire faqeera lyrics in Hindi Pagglait Arijit Singh x Raja Kumari x Amrita Singh | Hindi Drama Film song
मन है कलंदर, मन है जोगी,
मन जो चाहे, मन की होगी.
फिर क्यूँ मन ने झूठ को पूजा?
दुःख तकलीफें सारी भोगी.
कभी सदियाँ, कभी लम्हा,
कभी मुश्किल, कभी आसां.
कभी रूठी, कभी झूठी.
कभी पूरी,कभी टूटी.
कभी जुगनू, कभी तारा,
कभी कम कम, कभी सारा.
है बोले ज़िन्ग्दगी मीठा,
ओ पर इसका स्वाद है खरा.
रत्ती रत्ती माशा माशा,
तिनका तिनका टूटी आशा.
भोले है हम, समझ ना पाए,
दुनिया का यह खेल तमाशा.
रत्ती रत्ती माशा माशा,
तिनका तिनका टूटी आशा.
भोले है हम, समझ ना पाए,
दुनिया का यह खेल तमाशा.
पागल पागल पागल पागल पागल,
फिरे फकीरा.
रेत में देखो ढूंढे हीरा .
पागल पागल पागल पागल पागल,
फिरे फकीरा.
जोगी कोई मंतर जंतर,
जोगी कोई मंतर जंतर,
फूंके तो कम होवे पीरा.
पागल पागल पागल पागल पागल,
फिरे फकीरा.आंसू चंडी, दर्द है सोना,
धुप का टुकड़ा, याद का कोना.
पागल पागल पागल पागल पागल,
फिरे फकीरा.
मन कठपुतली,मन है खिलौना,
ले फिरता रिश्तों का बिछौना
आँखों मैं यह झाँक रहा है,
मन का गदरिया हान्ख रहा है.
अमृत बेचा करता था यह,
ज़हर की पुड़ियाँ फान्ख रहा है.
फ़ेंक मुखौटा, चेहरा देखा,
भेस है बदला धीरा धीरा.
टूटे लफ़्ज़ों को जोड़ा है,
कविता कर लेगा कबीरा.
फिरे फकीरा,
पागल फिरे फकीरा.
रेत में देखो ढूंढे हीरा .
जोगी कोई मंतर जंतर,
फूंके तो कम होवे पीरा.
पागल!
(पागल पागल पागल पागल )
मैं राग्रीज़, कुम्हार भी मैं हूँ,
नफरत मैं हूँ प्यार भी मैं हूँ.
मुझमे सारा सत्र बसा है,
कण हूँ, मैं संसार भी हूँ,
पुनर्जन्म की रस्म करेंगे,
रूह को अपनी भस्म करेंगे.
मरघट में भी फूल खिलेंगे,
ऐसा कोई तिलिस्म करेंगे.
रत्ती रत्ती माशा माशा,
तिनका तिनका टूटी आशा.
भोले है हम, समझ ना पाए,
दुनिया का यह खेल तमाशा.
रत्ती रत्ती माशा माशा,
तिनका तिनका टूटी आशा.
भोले है हम, समझ ना पाए,
दुनिया का यह खेल तमाशा.
पागल पागल पागल पागल पागल,
फिरे फकीरा.
रेत में देखो ढूंढे हीरा .
पागल पागल पागल पागल पागल,
फिरे फकीरा.
जोगी कोई मंतर जंतर,
जोगी कोई मंतर जंतर,
फूंके तो कम होवे पीरा.
पागल पागल पागल पागल पागल,
फिरे फकीरा.आंसू चंडी, दर्द है सोना,
धुप का टुकड़ा, याद का कोना.
पागल पागल पागल पागल पागल,
फिरे फकीरा.
मन कठपुतली,मन है खिलौना,
ले फिरता रिश्तों का बिछौना
खुद को तोडा, ख़ुद को बनाया,
खुद को रंगा खुद को सजाया.
खुद को सांचा फोड़ दिया है ,
खुद को फिर से जोड़ लिया है.
फेंक मुखौटा, चेहरा देखा,
भेस है बदला धीरा धीरा.
टूटे लफ़्ज़ों को जोड़ा है,
कविता कर लेगा कबीरा.
फिरे फकीरा,
पागल फिरे फकीरा.
रेत में देखो ढूंढे हीरा .
जोगी कोई मंतर जंतर,
फूंके तो कम होवे पीरा.
पागल, पागल.
पागल!
If you find any mistake in lyrics of फिरे फकीरा Phire faqeera lyrics
in Hindi song. please send correct lyrics using CONTACT US . Find us Helpful Please Share
us
with your friends, Thank you!!!
Tags: Phire faqeera Hindi Drama Film song, Phire faqeera Hindi Drama Film song lyrics, Phire faqeerali with lyrics, Phire faqeera song lyrics, Phire faqeera hindi lyrics, Phire faqeera lyrics In english, Phire faqeera Lyrics pdf
Post a Comment
if you have any Lyrics issue. Please Let me Know