राजदां Razdaan Lyrics in Hindi Badnaam Soham Naik is latest Bollywood Song, Shakeel Azmi has written the song Razdaan Lyrics and has music by Harish Sagane. Check Bollywood song lyrics in Hindi here with video.
राजदां Razdaan lyrics Bollywood Song Credits:
Movie/Album : | Badnaam |
Singer : | Soham Naik |
Music : | Harish Sagane |
Lyrics : | Shakeel Azmi |
राजदां Razdaan lyrics Official Video Song
राजदां Razdaan lyrics in Hindi Badnaam Soham Naik | Bollywood song
जिंदा हूँ आँखों में तेरी
होंठों पे फरियाद भी हूँ
मैं ज़िंदगी मैं हूँ तेरी
मैं मौत के बाद भी हूँ
आओ ना ज़रिया ना आउ
रहता तेरे पास हूँ मैं
रखले मुझे धड़कानों में
तेरा ही एहसास हूँ मैं
तू जिधर जाएगी मैं उधर जाऊँगा
डूब कर तुझमे ही मैं उभर जाऊँगा
प्यार हूँ मैं तेरा कैसे मर जाऊँगा
राज़दा ओह राज़दा
तू जिधर जाएगी मैं उधर जाऊँगा
डूब कर तुझमे ही मैं उभर जाऊँगा
प्यार हूँ मैं तेरा कैसे मर जाऊँगा
राज़दा ओह राज़दा
मौजूद हूँ मैं के होने को मेरे
तेरा ज़रा सा यक़ीन चाहिए
मुझको फलक से उतरने की खातिर
थोड़ी सी तेरी ज़मीन चाहिए
मौज़ूद हूँ मैं के होने को मेरे
तेरा ज़रा सा यक़ीन चाहिए
मुझको फलक से उतरने की खातिर
थोड़ी सी तेरी ज़मीन चाहिए
धुआँ हूँ धुआँ हूँ मैं वहमो गुमा हूँ
हक़ीकत बना ले मुझे
अंधेरा हूँ लेकिन निगहों से चुके
तू देदे उजाले मुझे
खामोश रहता हूँ लेकिन
मैं तेरी आवाज़ भी हूँ
मरना भी आता है मुझको
जीने का अंदाज़ भी हूँ
तू जिधर जाएगी मैं उधर जाऊँगा
डूब कर तुझमे ही मैं उभर जाऊँगा
प्यार हूँ मैं तेरा कैसे मर जाऊँगा
राज़दा ओह राज़दा
झोंका हवा का जो छूता है तुझको
उसकी छुवन में मेरा लम्स है
शीशे में जो है वो चेहरा है तेरा
चेहरे में लेकिन मेरा अक्स है
झोंका हवा का जो छूता है तुझको
उसकी छुवन में मेरा लम्स है
शीशे में जो है वो चेहरा है तेरा
चेहरे में लेकिन मेरा अक्स है
हर एक दिन सवेरे तेरी आँख से मैं
निकलता हूँ बनके सुबह
तेरे साथ था मैं तेरे साथ हूँ मैं
कहाँ हूँ मैं तुझसे जुड़ा
ये ज़िंदगी लाख बदले
मैं इसके हर रूप में हूँ
अनदेखे साए के जैसा
रहता तेरी धूप में हूँ
तू जिधर जाएगी मैं उधर जाऊँगा
डूब कर तुझमे ही मैं उभर जाऊँगा
प्यार हूँ मैं तेरा कैसे मर जाऊँगा
राज़दा ओह राज़दा
तू जिधर जाएगी मैं उधर जाऊँगा
डूब कर तुझमे ही मैं उभर जाऊँगा
प्यार हूँ मैं तेरा कैसे मर जाऊँगा
राज़दा ओह राज़दा
If you find any mistake in lyrics of राजदां Razdaan lyrics
in Hindi song. please send correct lyrics using CONTACT US . Find us Helpful Please Share
us
with your friends, Thank you!!!
Tags: Razdaan Bollywood song, Razdaan Bollywood song lyrics, Razdaanli with lyrics, Razdaan song lyrics, Razdaan hindi lyrics, Razdaan lyrics In english, Razdaan Lyrics pdf
Post a Comment
if you have any Lyrics issue. Please Let me Know